
2. 85 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर अर्ध सैनिक बल तैनात किये गए हैं.
3. 17 सीटों को संवेदनशील घोषित किया गया है.
4. 47 सीटों के लिए कुल 631 उम्मीदवार मैदान में हैं.
5. बिहार मिलिट्री फ़ोर्स के 60 कंपनी को तैनात किया गया है.
6. लवली आनंद, रंजीता रंजन. अमित सरकार, नीतीश मिश्र, और फणीश्वर नाथ रेनू के पुत्र मैदान में हैं.
7. 31 सीटों पर राजद और 16 पर लोजपा, 26 पर जदयू और 21 पर भाजपा के साथ सभी 47 सीटों पर कांग्रेस मैदान में है.
8. बहादुरगंज, भीम टोला, झींगा कोटि में लोगों ने विकाश कार्य ना होने के कारण मतदान का बहिष्कार कर दिया है.
9. सुबह के दस बजे तक करीबन 12 प्रतिशत तक मतदान हो चूका है.
1 टिप्पणी:
Let the Poll be peaceful and free from any untoward incidence!
एक टिप्पणी भेजें