कश्मीरी महिला पंडित ने इतिहास रचा ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 मई 2011

कश्मीरी महिला पंडित ने इतिहास रचा !

कश्मीर के बारामूला जिले में एक कश्मीरी महिला पंडित ने चुनाव जीता है। अपनी जीत को दशकों पहले घाटी से पलायन करने वाले परिवारों के लिए शुभ संकेत बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अब लौट आना चाहिए।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी उनकी जीत को "घाटी तथा कश्मीरियत के लिए उम्मीद" की किरण बताया है। बारामूला जिले में वुसान कुंजर गांव की आशा ने शनिवार को हुए चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सरवा बेगम को 11 मतों के अंतर से हराया। जीत के बाद आशा ने कहा, "मेरी जीत मेरे प़डोसी मुसलमानों के समर्थन से ही सम्भव हो सकी। मेरी जीत घाटी के प्रवासी पंडितों के लिए स्पष्ट संदेश है। उन्हें अपनी मातृभूमि लौट आना चाहिए।"

आशा की जीत पर मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट टि्वटर पर लिखा, "हमने नहीं देखा कि वह मुस्लिम है या गैर-मुस्लिम। वह एक भद्र महिला है। हमने उन्हें मुस्लिम उम्मीदवारों की तुलना में तरजीह दी।" मुख्यमंत्री ने लिखा, ""दोनों पक्षों के आतंकवादी दुनिया को जो यकीन दिलाना चाहते हैं, उसकी परवाह न करते हुए घाटी और कश्मीरियत के लिए अब भी कुछ आशा बची है।""

1 टिप्पणी:

DR. ANWER JAMAL ने कहा…

यह एक ऐतिहासिक वाक़िया है. इससे लोग यह जान लेंगे कि घाटी में लोग काश्मिरी पंडितों से नफरत नहीं करते, जैसा कि साज़िशन प्रचारित किया जाता है.